
भाई का हत्यारा , आरोपी गिरफतार।
कासगंज,थाना सहावर के अन्तर्गत ग्राम सिरौरी निवासी सुरेश पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने थाने को सूचना दी कि उसके छोटे भाई रमेश ३८ वर्ष ( जिसकी शादी नहीं हुई थी ) ने अपने हिस्से की जमीन खेती बाड़ी करने के लिए उसे दे रखी थी उसका खाना पीना भी उसके घर ही होता था , इस कारण उसका एक अन्य भाई नरेश पुत्र ईश्वरी प्रसाद उससे रंजिश मानता था , अतः उसने रात को सोते समय , सड़क पर चारपा गंगा डई घर इ पर ही कुल्हड़ ओर से गर्दन और सीने पर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी। और फरार हो गया। सुरेश की तहरीर के आधार पर थाना सहावर में मुअसं १६६/२३ धारा ३०२ के अन्तर्गत कार्यवाही शुरू कर दी ।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। सुरेश के अनुसार रमेश ने सभी के हिस्से के यूकेलिप्टस के पेड़ ३ लाख २०हजार में बेच दिए और हिस्सा मांगने पर उसने नरेश का सिर फाड़ दिया। वह अपनी जमीन भी सुरेश और उसकी पत्नी को देने की कहता था। इसी से खिन्न होकर मैंने रमेश की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आला क़त्ल लोहे की कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।