मृतक पत्रकार के परिजनों से मिला मीडिया क्लब सरकार से कि सुरक्षा और आर्थिक सहायता देने की मांग
झांसी। मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के सेदरी थाना क्षेत्र में हुई पत्रकार की गोली मारकर हत्या कांड की खबर मिलने पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में झांसी मीडिया क्लब का प्रतिनिधि मण्डल मृतक पत्रकार के घर पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रकार के परिजनों से मिलकर घटना सम्बन्धी जानकारी ली। इसके बाद गांव के लोगो से पत्रकार की हत्या करने वाले लोगो की जानकारी ली। गांव वालो ने बताया कि हत्यारोपी दबंग है हत्या जैसे घटनाएं करना उनका पेशा है। वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक पत्रकार के परिजनों से वार्ता कर उन्हें संगठन की ओर से हर मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा दी जाए। हत्यारोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए तथा पत्रकार के परिजनों में किसी एक को सरकारी नोकरी व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।