व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में योग की अहम भूमिका।
प्रो. सुशीम कुमार गौतम

व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में योग की अहम भूमिका।
प्रो. सुशीम कुमार गौतम

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के पंडित जवाहरलाल नेहरु खेल मैदान शारीरिक शिक्षा विभाग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 दिवसीय योग शिविर का आयोजन दिनांक 12/06/2023 से 21/06/2023 तक किया जा रहा है। योग शिविर कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्रओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकोल के तहत ताड़ासन वृक्षसन गरुड़ासन त्रिकोणसन वज्रासन मत्स्येन्द्रासन हलासन सर्वागसन आदि का सामूहिक योगासनों द्वारा का अभ्यास कराया गया योग शिविर कार्यक्रम में योग के विभिन्न विधाओं का प्रर्दशन एवं प्रशिक्षण कराया जायेगा आज का कार्यक्रम उसी दिशा के प्रथम कदम के रूप में था।
योग शिविर कार्यक्रम की शुभारंभ प्रोफेसर सुशील कुमार गौतम संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं विभागाध्यक्ष शरीरिक शिक्षा के दिशा निर्देशन में किया गया उन्होंने बताया की योग के विभिन्न आयामों द्वारा किस प्रकार व्यक्ति का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है योगासनों के द्वारा व्यक्ति अपने शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को बढ़ाकर अपने कार्यो का निष्पादन आसानी से कर सकता है कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बालरूप यादव ने किया कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर देवेश कुमार सिंह विजय कुमार यादव अमित कुमार गौतम रमेश कुमार यादव भूपेंद्र उपाध्याय पंकज कुमार निगम तथा कांन्ति कुमार उपस्थित रहें। आज के योग शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह 10 दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम निशुल्क है कोई भी व्यक्ति योग शिविर का लाभ ले सकता है कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातःकाल 6:30 बजे आरम्भ होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks