कासगंज में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल को बताया निकम्मा

“कासगंज में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल को बताया निकम्मा

एटा,मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताने के लिए कासगंज पहुंची. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कासगंज पहुंचीकासगंज: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की विदेश और सांस्कृतिक राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी रविवार को कासगंज पहुंची. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निकम्मेपन की चर्चा पूरी दुनिया भर में है. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत जैसी योजना दिल्ली में लागू नहीं की, जब कि यह योजना उत्तर प्रदेश में लागू है और जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है.कासगंज में सांस्कृतिक राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखीउन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार ने 9 वर्ष पूर लिए हैं. वंचित क्षेत्रों में जो भी बदलाव हुआ है, वह मोदी की सरकार में हुआ है. अब चारों तरफ विकास ही विकास दिख रहा है. पूर्वांचल में भी विकास की रफ्तार तेज हुई है. साधारण गांव देहात की सड़क हो या एक्सप्रेसवे हो या किसान सम्मान निधि हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक मोदी सरकार ने पहुंचाने की कोशिश की है.केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखीबीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गई है. देश के वंचित समाज की महिलाओं के दर्द और दुख को केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समझा और इनके उत्थान व सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है. विपक्षी दलों ने हमेशा शोषण ही किया है, सरकार की उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, लाडली योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुमंगला कन्या व समेत अन्य योजनाओं ने महिला वर्ग का कल्याण किया है.कोरोना महामारी में संकट के समय कांग्रेस, सपा, बसपा व अन्य विपक्षी दल ने केवल राजनीति की. आज बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले पायदान के व्यक्ति तक पहुंच रहा है. क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में लाभार्थियों ने तमाम जातिगत समीकरणों को तोड़ दिया है. डबल इंजन की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है.सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व प्रदेश में गुंडा, माफिया व अपराधियों पर कार्रवाई हो रही रही है.सपा और बसपा में गुंडा और अपराधियों को संरक्षण में मिलता था. आज पूरी तरह से अपहरण, चौथ वसूली बन्द हो चुकी है. एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया राज को खत्म करके और जनता का शोषण करने वाले भूमाफियाओं पर शिकंजा कसा है. जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर उन ज़मीनों पर गरीबों और जररूतमंदों को आवास देने का कार्य किया हैगौरतलब है, मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और 9 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताने के लिए कासगंज की अमांपुर विधानसभा में पहुंची थीं.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks