अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने मां शारदा के दर्शन किए।
स्वागत सत्कार में सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी उपस्थित रहे।

मैहर आज मैहर मां शारदा के दर्शन करने पहुंचे जूना अखाड़ा के आचार महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज अपने शिष्यों के साथ पहुंचे तकरीबन शाम 05 बजे अपने हेलीकॉप्टर से मैहर मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरे जहा पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा इनके अलावा स्वागत सत्कार में सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, जिसके बाद मां शारदा के दर्शन करने के लिए त्रिकुट मंदिर पहुंचे जहा पर प्रधान पुजारी पवन महाराज व पुजारी नितिन पांडे द्वारा मां शारदा की पूजा अर्चना कराई गई जिसके बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए।