फर्रुखाबाद से आज की खबर
चोरी की बाइक थाने के दारोगा पास बरामद हुई

बाइक मालिक ने दारोगा को बाइक चलाते की पहचान
2019 में ड्यूटी के दौरान बाइक हुई थी चोरी
पीड़ित ने बताया दारोगा कैलाश चंद लगातार चला रहे बाइक
थाना कमालगंज में तैनात है दारोगा कैलाश चंद
बाइक मालिक ने दारोगा के खिलाफ एसपी से की शिकायत
कमालगंज थाना क्षेत्र का मामला
अब इस घटना में एडीजी जोन कानपुर ने मामले का संज्ञान लिया।
कानपुर एडीजी ने फर्रुखाबाद एसपी को संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया एवं पूरे मामले को कर अवगत कराने को कहा।