
फर्रुखाबाद/कायमगंज-व्यापारी सम्मलेन में पहुंचे कैबिनेट व राज्यमंत्री।सांसद, विधायिका भी रही मौजूद।
व्यापारी सम्मलेन में उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैबिनेट मंत्री (लोक निर्माण मंत्री) जितिन प्रसाद तथा अध्यक्ष व्यपारी कल्याण बोर्ड के राज्यमंत्री रविकांत गर्ग कायमगंज के प्रतिष्ठित सी0 पी0 गेस्ट पहुंचे। व्यापारियों ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।कैबिनेट व राज्यमंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
डा0रजनी सरीन ने भाजपा व मोदी सरकार के 9 बर्ष में पूरी हुई उपलब्धियां गिनायी।उन्होंने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास से सभी को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। अनुपम अग्रवाल ने कायमगंज के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि व्यापारियों से जीएसटी की छापे मारी का डर दिखाकर अवैध वसूली की जाती है। जिससे सभी व्यापारी परेशान हैं ।
इस बीच सांसद मुकेश राजपूत, कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार,अलीगंज विधायक सत्यपाल राठौर,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा की डा0 रजनी सरीन, डा0 मिथलेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,सुभाष गुप्ता,आदि व्यापारी मौजूद रहे।
नगर अध्यक्ष आदेश अग्नहोत्री ने जीएसटी टीम पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि टीम के अधिकारी आये दिन व्यापारियों का शोषण कर उत्पीड़न कर रही है। जिससे सभी व्यापारी आक्रोशित है।इसी प्रकार सभी व्यापारियों ने अपने अपने विचार रखे।