
बाराबंकी – एक घर में दो बारात साथ आ गई जिसमे गाना और डांस को लेकर तकरार हुई
उसके बाद जो लात घूंसा ,जूता चप्पल, डंडा, ईंट पत्थर चले कि उसके इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है
मामला बाराबंकी का है
यहाँ हनीफ के घर दो बेटियों की बारात दो जगहों से आई थी
बारात में विवाद के बाद जनातियो और दोनो बारात वालो ने एक दूसरे को जमकर कूचा
इस वीडियो ने बागपत के वायरल वीडियो की याद ताजा कर दी
इस घटना में कई जनाती और बाराती अस्पताल भी पहुंचे हैं