
आन लाइन ठगी करने वाला राजस्थान का युवक गिरफ्तार।
कासगंज,थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत रचित अग्रवाल पुत्र राम नारायण अग्रवाल निवासी गांधी रोड कस्बा व थाना गंजडुंडवारा ने थाना गंजडुंडवारा पर एक लिखित तहरीर दी कि उसने अपना ट्रेडिंग एकाउंट एम टी एस एक्स में रजिस्टर्ड किया था इस एकाउंट को उसने अपने केनरा बैंक के अपने सेविंग अकाउंट अपने खाता संख्या 2768101009569से लिंक किया था , शुरुआत में छोटे छोटे लाभ उसके खाते में आते रहे फिर उसने अपने एकाउंट को ज्यादा बढ़ाया और उससे प्राप्त हुए लाभ के पैसे छह लाख उनहत्तर हजार रुपए उसके खाते में शो हो रहे थे और उसका एकाउंट लाक कर दिया गया और उसको कहा गया कि खाते की आधी रकम 3लाख चौंतीस हजार पांच सो रुपए आपको टैक्स के रूप में जमा करनी होगी उसके पश्चात पूरी राशि एक लाख तीन हजार टैक्स+लाभ आपके में जमा कर दी जाएगी , उनके बताए अनुसार एसडी एफसी बैंक के एकाउंट से 3,लाख 34, हजार ,500रु आर टीजीएस के द्वारा भेज दिए , इसके पश्चात उसका खाता निल हो गया जिसकी एफ आई आर थाना गंजडुंडवारा पर मुअसं 144/23 धारा 419,420व 66 डी आई टी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना आरंभ कर दी जिसमें चार नाम सामने आए जिनमें से एक सुनील जाट उर्फ पिस्टन पुत्र शिवराज जाट निवासी हुरडा जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया , जिससे कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उदयपुर राजस्थान में एक सक्रिय व संगठित गैंग है जो इन्टर नेट पर फर्जी वेबसाइट बना कर आन लाइन ट्रेडिंग वर्क फ्राम होम के नाम से भोले भाले लोगों को ठगता है जिसमें गनी मोहम्मद निवासी कुपावली भीलवाड़ा राजस्थान , गोपाल मेवाड़ा निवासी लापर भीलवाड़ा राजस्थान ,व र ईस मोहम्मद निवासी अकोला उदयपुर के भी नाम बताएं , गंजडुंडवारा पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि इनकी ठगी का शिकार जगह जगह पूरे भारत में लोग बताए जाते हैं।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।