कानपुर देहात से आज की बड़ी खबर
औरैया में व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट मामला

लूट करने वाले भोगनीपुर पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार हुए
इंस्पेक्टर SHO अजय पाल सिंह के कमरे से 50 किलो चांदी बरामद हुई
वाहन चेकिंग के नाम पर गाड़ी रोककर औरैया में चांदी लूटी थी
SHO अजय पाल सिंह और SI चिंतन कौशिक गिरफ्तार किए गए
SHO का कारखास सिपाही रामशंकर फरार
जनपद औरैया और कानपुर देहात के पुलिस कप्तान ने एक साथ छापा मारा
औरैया SP चारू निगम एवं SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने छापा मारा
औरैया पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों को औरैया ले जाएगी
तीनों के खिलाफ भोगनीपुर थाने में तस्करा डाला गया
आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से औरैया में चांदी लूटी थी
6 जून 2023 को चेकिंग के नाम पर 50 किलो चांदी लूटी थी
आज रात 3 बजे SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने खुद बाइक से छापा मारा