डॉ कफील की रिहाई को लेकर कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
एटा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बनारस चिकित्सालय में प्रशासन दुआरा आक्सीजन उपलब्ध न कराए जाने के कारण बच्चो की हुई मौत के लिए जिम्मेदार व दोषी लोगो की जगह,बीमार बच्चो को बचाने के लिए अपनी सेवाएं देते हुए चिकित्सक धर्म का पालन करने वाले वे गुनाह डॉ कफील को उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने दोषी बनाकर गलत प्रकार से जेल में बन्द कर दिया जिनकी रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी ने काफी प्रयास किया ब बेगुनाह डॉ कफील को रिहाई की माग की लेकिन प्रदेश सरकार के कान पर जू नही रेगी और गूँगी बहरी सरकार ने धारा 169 सीआरपीसी की कार्यवाही करके डॉ कफील को नही छोड़ा कांग्रेस पार्टी की ऒर से अल्पसंख्यक विभाग दुआरा सम्पूर्ण उतर प्रदेश में डॉ कफील की रिहाई की मांग उठाते हुये हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
आज अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस एटा के जिला चेयरमैन मोहम्मद इरफान एडवोकेट ,के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग से एटा के वरिष्ठ कांग्रेस जनो ने कचहरी एटा स्थित दीवानी न्यायलय प्रांगण में डॉ कफील की रिहाई के लिए लोगो व अधिवक्ताओ के हस्ताक्षर करवाये ।
इस अवसर पर मानवाधिकार प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष रामकुमार सक्सेना ,ठाकुर अनिल सोलंकी स्टेट जोनल कोर्डिनेटर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन ,गंगा सहाय लोधी,नीलमा राज ,चौधरी रामपाल सिंह यादव,अरविंद कश्यप,वसीम सलमानी,राघवेंद्र यादव एडवोकेट,नेना शर्मा एडवोकेट,गगन सविता,केशव कुमार कठेरिया ,फैजल हशन,शुशील कुमार एडवोकेट, वेद प्रकाश एडवोकेट ,आविद अली,आकाश रजत यादव ,मोहमद तसब्बुर,मोहम्मद सलमान आदि