राजू आर्य को अपना दल एस के बड़े पद की जिम्मेदारी मिलने के आभास से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अपना दल एस के पूर्व सांसद ने सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक में राजू आर्य द्वारा पार्टी हित में किए गए कार्यों की तारीफ की

राजू आर्य को अपना दल एस के बड़े पद की जिम्मेदारी मिलने के आभास से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

एटा। अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल, तथा अलीगढ़ मंडल के प्रभारी अविनाश गौतम आगरा मंडल के प्रभारी राजकुमार भुर्जी सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के लिए जनपद एटा के सदस्यता अभियान प्रभारी रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य के मारहरा रोड स्थित आवास पर पूरी टीम के साथ जा पहुंचे। राजू आर्य के आवास पर पहले से ही मौजूद भारी मात्रा में अपना दल एस के सक्रिय सदस्यों ने फूल माला पहनाकर पूर्व सांसद एवं उनके साथियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने राजू आर्य के साथ पार्टी की गतिविधियों को तेजी के साथ लागू करने और सदस्यता पर जोर देने की मंत्रणा करते हुए मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की।

अलार्म इंडिया न्यूज द्वारा अपना दल एस के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व सांसद ने बताया कि सदस्यता अभियान समीक्षा के उपरांत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश भर के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। वर्तमान में सभी कार्यकारिणी चल रही है। उन्होंने राजू आर्य के संबंध में बताया कि राजू आर्य का काम बेहद सराहनीय है जिससे पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी प्रभावित हैं। उन्होंने प्रमुखता के साथ कहां की राजू आर्य ने रामपुर जिले ईस्वार विधानसभा सीट के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का जमकर प्रचार प्रसार किया उनके वहां भी अधिकांश लोगों से अच्छे संबंध है जिसका लाभ हमारे प्रत्याशी को मिला है। उन्होंने कहां कि और उन्हे भारी मतों से विधायक बनने में सफलता मिली है। समीक्षा के उपरांत राजू आर्य को किसी बड़े पद की जिम्मेदारी सोप दी जाएगी। पूर्व सांसद ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनता दल शुरू से ही भाजपा और निषाद पार्टी गठबंधन की भूमिका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन की है जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाचा बंद है कहीं पर दंगा फसाद गुंडागर्दी माफिया गिरी नहीं हो रही है और प्लाट भी नहीं भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपना दो जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है और यह कार्य होना चाहिए जिससे जातिगत आंकड़ों की जानकारी आम जनमानस को हो सके।

इसी क्रम में अविनाश गौतम और राजकुमार भुर्जी ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि जनपद एटा में राजू आर्य ने तीन हजार से अधिक पार्टी के सदस्य बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। हम लोग यह जानकारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा को देकर श्री आर्य को निकट भविष्य में उच्च पद पर स्थापित कराने का प्रयास करेंगे।

वही राजू आर्य ने पत्रकारों से कहा कि अपना दल एस तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय अनुप्रिया पटेल जी बेहद शरीफ, सादगी पूर्ण शख्सियत तथा उच्च शिक्षित और ईमानदारी में उनका कोई नहीं है। इसी तरह पार्टी के अन्य राष्ट्रीय तथा प्रदेश के पदाधिकारी बहुत अच्छे किस्म के हैं। साधारण सदस्य के साथ ही सम्मानजनक व्यवहार किया जाता है। इसी वजह से में अपना दल एस से प्रभावित हूं ,और मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं है में निस्वार्थ भाव से अपना दल एस के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा।

बैठक में विपिन कुमार प्रधान प्रदेश सचिव, सत्येंद्र नेताजी, प्रधान मनोज यादव ,कौशल यादव, श्याम बाबू यादव, राजवीर सिंह यादव, राहुल यादव, रामकुमार यादव, प्रवीण यादव, प्रधान पुत्तू यादव, बबलू यादव रजपुरा, मनोज कुमार, निमेष यादव, शिवम यादव, नीरज यादव, संदीप यादव अखिलेश यादव कोयला, रंग पाल सिंह, राजेश यादव, मोनू ठाकुर, सुनील कश्यप, पुष्पेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, विनय यादव, योगेंद्र यादव, बबलू यादव, गजेंद्र सिंह, कौशलेंद्र यादव,सत्येंद्र नेताजी सर्वेश यादव अवनीश यादव संदीप यादव अनिल लोधी विनय यादव संतोष यादव अजय यादव अश्वनी कुमार अनिल राजपूत योगेंद्र कोयला गजेंद्र राव अनिल प्रधान उपेंद्र यादव विशेष यादव प्रदीप यादव किशु यादव विकास यादव कल्लू पुंडीर उमेश पुंडीर दीपू पुंडीर ठाकुर रामकुमार सिंह विजय यादव राघवेंद्र चौहान, अभय यादव कौशलेंद्र यादव योगेंद्र जाटव गजेंद्र सुमन रामकुमार यादव कोयला उर्फ भूरे विपनेश प्रधान रिंकू कुमार बसंत कुमार गोविंद यादव अंकित सोलंकी घनश्याम पटेल अमोल श्रीवास्तव नीतू यादव संदीप सुनहरी नगर गेट सहित सैकड़ों लोग मोजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks