फतेहपुर ब्रेकिंग
हसवा लाइनमैनो की कारस्तानी फिर आई सामने

3 हजार रूपये देते ही हसवा लाइन मैन जोड़ देते है विद्युत कनेक्शन
ऑनलाइन व्यावस्था पर भारी पड़ रहे हसवा उपकेंद्र के लाइनमैन
ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले पैसा वसूल कर मनमानी तरीके से केबिले जोड़ने का सिलसिला जारी
इससे पहले भी अवैध वसूली के कई मामलो को लेकर हसवा उपकेंद्र के लाइन मैनो की होचुकी शिकायत
रहीमपुर गावं की रहने वाली गरीब महिला से 6 हजार रूपये की अवैध वसूली का पापू लाइन मैन पर लग चूका है आरोप
कार्यावाही नहीं होने से हसवा उपकेंद्र मे आज भी जमा है भ्रष्ट लाइनमैन पापू
केबिल जोड़ना हो या विधुत फाल्ट बनाने के लिए वसूला जाता सुविधा शुल्क
शुल्क नहीं देने पर कई दिनों तक अन्धकार मे रहने को मजबूर होते ग्रामीण
सूत्र बताते है हसवा कमलीपुर, शंकरपुर, जयचंदपुर,समेत एक दर्जन गावों मे मे 100 से अधिक कनेक्शनों को 3000 से 3500 रुपेए की वसूली कर केबिल जोड़ी जाचुकी है, जिसका रिकार्ड का विधुत विभाग मे कोई अता पता नहीं है
फर्जी कनेक्शन व अवैध वसूली को लेकर लाइन मैनो की कार्यशैली पर विद्युत विभाग के उच्चअधिकारी हुए मौन