गंजडुंडवारा के मोहल्ला केवल में स्थित एक घर में हरियाली तीज का त्यौहार मनाती महिलाएं
गंजडुंडवारा सावन मास में हरियाली तीज के पर्व पर नगर की घनी आबादी वाले मोहल्ला केवल में महिला व्यापार मंडल ने एक महिला पदाधिकारी के घर झूला डाल कर त्यौहार मनाया उन्होंने सावन की मल्हार गई तथा झूले का लुत्फ उठाया सरकार के नियमों का पालन करते हुए मात्र 5 और 6 महिलाएं ही एकत्रित हुई त्योहार की औपचारिक रस्म निभाई गई बाद में सभी ने घेवर गिरवा मंगा कर एक दूसरे को खिलाया उक्त अवसर पर सर्वेश गुप्ता अंजू गुप्ता राधा अग्रवाल निर्मला विजय अपाला गुप्ता ममता गुप्ता आदि उपस्थित थे