फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
खुदागंज के पास टैक्सी और लोडर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत

टैक्सी सवार करीब 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी कमालगंज में कराया
7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया के लिए किया रेफर
घायलों में मकरंद नगर बसा निवासी करीब आधा दर्जन लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुरसहायगंज जा रहे थे
घायलों में अनीता, स्वाति, सुदामा मंजू पाल, बेबी, रामबेटी, तालिब गंभीर रूप से घायल हो गए
सीएचसी के डॉक्टर मानसिंह के अनुसार गंभीर रूप से घायल सुदामा के दोनों पैर टूटे हुए हैं
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल लोहिया में कराया गया भर्ती
एक घायल को परिजन निजी अस्पताल ले गए
थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव खुदागंज के पास फर्रुखाबाद कानपुर मार्ग का मामला