कबाड़ बीनने वाली महिलायें बनी मुख्यअतिथि

कबाड़ बीनने वाली महिलायें बनी मुख्यअतिथि

पाल्क संस्था द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में आज बच्चों के बीच मिट्टी से सामान बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने मिट्टी से एक से बढ़कर एक खूबसूरत वस्तु बनायीं जिसमे सबसे अच्छा बनाने वाली रिया गुप्ता को प्रथम स्थान, रिमझिम मोदनवाल को दिर्तिय स्थान, संध्या प्रजापति को तृतीय स्थान, अनन्या सोनकर को चतुर्थ स्थान व गरिमा सिंह को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ सभी विजयी प्रतिभागिओं को संस्था के आज के कार्यक्रम की मुख्यअतिथि के रूप में समाज की अंतिम पंक्ति में जीवन जीने वाली महिलायें जीरा देवी जी, पारो देवी, अनिशा, बिटनी देवी, कमली देवी, ननकी देवी, को मुख्यअतिथि बनाया गया यह महिलायें कबाड़ बीनने व पत्ता बिनकर उससे उपयोगी वस्तु बनाकर उससे होने वाले लाभ से अपना परिवार चलाती है जिसके लिये यह सम्मान की पात्र है इसलिए संस्था ने आज के कार्यक्रम में इन स्वावलम्बी महिलाओं को सम्मान देने के उदेश्य से कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बनाया गया साथ ही माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया, कार्यक्रम में तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, आरती यादव, पूर्णिमा गुप्ता, सोनम, जुली, आर्य मोदनवाल शामिल रहे l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks