लखनऊ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर….

कोर्ट परिसर में गोलीकांड से सरकार में खलबली,
गठित हुई SIT, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
वकील की भेष में आए हमलावर ने फायरिंग करके हत्या कर दी।
कोर्ट रूम के भीतर जीवा को 5 गोली मारी गई। इस गोलीकांड में एक लड़की समेत 2 और लोगों को गोली लगी है।
पश्चिम यूपी के अंडरवर्ल्ड का बड़ा डॉन संजीव जीवा की लखनऊ सिविल कोर्ट में गोली मारकर हत्या की गई। भरी अदालत में जीवा को गोली से उड़ा दिया गया। वकील की भेष में आए हमलावर ने फायरिंग करके हत्या कर दी। कोर्ट रूम के भीतर जीवा को 5 गोली मारी गई। इस गोलीकांड में एक लड़की समेत 2 और लोगों को गोली लगी है। मौके पर पुलिस और वकीलों ने हमलावर को दबोच लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता को देखते हुए SIT गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
एक सप्ताह में पूरी करनी होगी जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन करके जांच के आदेश दिए हैं। ADG मोहित अग्रवाल,नीलब्ज़ा चौधरी और आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार को SIT टीम में शामिल किया गया है। SIT टीम को एक सप्ताह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बच्ची की स्थिति स्थिर
आज लखनऊ कोर्ट परिसर के अंदर संजीव उर्फ जीवा को गोली मारी गई है और उसको मृत घोषित किया गया है। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि घटना में 8-10 साल की बच्ची को भी चोट आई है। बच्ची की स्थिति स्थिर है और उसका उपचार KGMU में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उसकी स्थिति गंभीर है। घटना के दौरान कितने लोग थे उसकी जांच चल रही है और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी।