शिवपुर व चोलापुर में घटित लूट की घटनाओं का सफल अनावरण

वाराणसी के चोरी/ लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र शिवपुर व थाना क्षेत्र चोलापुर में विगत कुछ दिनों में हुई लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु गठित क्राइम ब्रान्च कमिश्ररेट वाराणसी, थाना शिवपुर व थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा सर्विलास, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0 0231/2023 धारा 307/394 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी व मु0अ0सं0 243/2023 धारा 394 भादवि थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विकास सिंह उर्फ भोलू पुत्र रमेश सिंह निवासी चौकिया नई बाजार थाना केराकत जनपद जौनपुर, 2. आकाश राजभर पुत्र रतन राजभर निवासी बेलहरी थाना केराकत 3. योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद कुमार सिंह निवासी बेड़हा थाना केराकत जनपद जौनपुर, 4. किशन सरोज पुत्र रामचन्द्र सरोज निवासी ग्राम सैदपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, 5. विनय सरोज पुत्र दीनानाथ सरोज निवासी बहरीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, 6. अमित उपाध्याय पुत्र जटाशंकर उपाध्याय निवासी ग्राम चितौरा थाना फूलपुर वाराणसी को हरिहरपुर रिंग रोड थाना शिवपूर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशानदेही पर 02 अदद देशी पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल, एक अदद लूटी हुई छतिग्रस्त मोटर साइकिल एवं उसके पार्टस, एक अदद लूटा हुआ मोबाइल फोन, लूट का 5200/- रुपये नकद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर व थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।