नगर निगम ने चलाया मेगा अभियान, पूरी टीम सड़क पर,122 को दिया नोटिस

नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम, वाराणसी के सभी विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से एक साथ मिलकर गंदगी, अतिक्रमण, अवैध विज्ञापन, मलबा उठान के सम्बन्ध में मेगा अभियान चलाया गया। जी-20 के अन्तर्गत प्रमुख मार्ग होने के कारण यह अभियान कचहरी से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन, पाण्डेयपुर फ्लाईओवर, पहड़िया, आशापुर होते हुये सारनाथ तक चलाया गया। अभियान में सामान्य अभियन्त्रण विभाग, विज्ञापन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अतिक्रमण विभाग तथा प्रवर्तन दल सहित लगभग दो दर्जन वाहन एवं लगभग 100 की संख्या आधिकारी, कर्मचारी साथ चल रहे थे। संयुक्त टीम के द्वारा सम्पूर्ण रास्ते में कहीं भी मलबा पड़ा था, उसे उठाया गया, कूड़े की सफाई व उठान किया गया। कई स्थानों पर दुकानदारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण व गंदगी की गयी थी, वहाॅ पर अतिक्रमण हटाते हुये उनको नगर निगम अधिनियिम की धारा-186 व 188 के अन्तर्गत नोटिस देते हुये उनसे जुर्माना वसूला गया, तथा उन्हे चेतावनी दी गयी कि भविष्य में अतिक्रमण व गंदगी न करें। आज के अभियान में कुल 122 लोगों को नोटिस जारी की गयी तथा रु0 10500/- का जुर्माना वसूला गया। आज के अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी वरूणापार श्रीमती प्रमिता सिंह, कर निर्धारण अधिकारी श्री अनुपम त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, सभी क्षेत्रीय अभियन्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर निगम के अतिक्रमण विभाग व प्रवर्तन दल की टीम सम्मिलित थी। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस प्रकार से संयुक्त मेगा अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा।