*उत्तर प्रदेश के अपर निदेशक, अमृत, ने किया सोलर प्लांट का निरीक्षण

नगरीय निकाय निदेशालय के अपर निदेशक, अमृत श्री पी0के0 श्रीवास्तव ने प्रातः 10 बजे जल निगम के अधिकारियों के साथ जलकल परिसर स्थित, भेलूपुर में संचालित दो मेगावाट सोलर प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया। सोलर प्लाण्ट के निरीक्षण करते हुये जल निगम को निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार सोलर प्लाण्ट का अनुरक्षण किया जा रहा है, उसी प्रकार आगे भी आपरेशन मेन्टेनेन्स किया जाय। अपर निदेशक के द्वारा सोलर प्लाण्ट से हो रहे विद्युत उत्पादन के बारे में जानकारी चाही गयी तथा निर्देशित किया गया कि सोलर प्लाण्ट से अब तक कुल कितना विद्युत उत्पादन किया गया है? कितना विद्युत उपयोग किया गया है तथा ग्रिड को कितना विद्युत ग्रिड को दिया गया है? निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण सूचना विद्युत विभाग से प्राप्त कर निदेशालय को अवगत करायें। नगर निगम के पीआरओ श्री संदीप श्रीवास्तव ने अपर निदेशक को बुके देकर सम्मानित किया गया।