#Etah Corona Update…
जलेसर एसडीएम सहित 10 निकले कोरोना पॉजिटिव
एटा शहर के एक परिवार के 5 संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को आयी रिपोर्टस में 10 और कोरोना पॉजिटिव निकले सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं अब जिले में संख्या बढ़कर 240 पॉजिटिव मरीजों की हो गई है।
case1 मंगलवार को जिला कारागार में 8 बंदी संक्रमित पाये गये थे जिनकी संख्या गुरूवार को बढ़कर 9 हो गयी है। गुरूवार को आयी रिपोर्ट में एक और 66 वर्षीय बंदी संक्रमित निकला है। जिसको कि कोविड-19 चुरथरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
case2 रिपोर्ट में उप जिला अधिकारी जलेसर अरुण कुमार सिंह एवं उनके पुत्र जी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। एसडीएम के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने की हैसाथ ही जलेसर तहसील को 48 घंटों के लिये बंद कर दिया है। तहसील का पूर्ण सेनेटाइज कराने के बाद तहसील के सभी कर्मचारियों की सैम्पलिंग की जायेगी। एसडीम के संक्रमित निकलने से जिले के आलाधिकारियों में हडकम्प मच गया है।
case3 जलेसर कस्बा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर रैंडम जांच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
case4 मंगलवार को मोहल्ला आर्य नगर निवासी गल्ला आढ़ती कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसी को लेकर उनके परिजनों की जांच कराई गई। जहाँ बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट में आढ़ती की पत्नी, माँ व पिता व भाई पॉजिटिव आए हैं।
case5 मारहरा कस्बा के ग्राम छाटी निवासी 35 वर्षीय युवक को 4 दिन से तेज बुखार आ रहा था। जिसको लेकर युवक की सैम्पलिंग करायी गयी थी। जांच में पॉजीटिव निकला। युवक के परिवार में मां, पिता और 2 भाई हैं। जिनकी भी सैम्पलिंग करायी जायेगी। युवक मार्केटिंग बिजनेश का कार्य करता है।