
कासगंज,गंगा जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा जल संरक्षण के लिए समर्पित संस्था बुद्धिजीवी विचार परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह पश्चिम रेलवे केबिन के सामने बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ स्लोगन ,चि त्रकला , और पौधा रोपण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती कृतिका उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण संवर्द्धन के लिए सतत प्रयासों की आवश्यकता है ,संस्था के सचिव डॉ विनय शौनक ने कहा कि गंगा हमारी धरोहर है , उसमें किसी भी तरह के प्रदूषण को न होने दिया जाय ,जल प्रकृति का दिया हुआ उपहार है उसे व्यर्थ न बहाएं ।पौधों के रोपण के बाद, उनके पेड़ बनने तक उचित देखभाल की बहुत बड़ी आवश्यकता है।
इस अवसर पर भूवि ,अंजनेय,अधीर भारद्वाज , वैष्णवी , सक्षम ,मंजू शौनक ,सरोज राम सिंह , दानवीर आदि लोग उपस्थित थे