
एटा
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना जलेसर के अंतर्गत पुलिस चौकी आगरा चौराहा का किया गया उद्घाटन। जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह ने, एसडीएम जलेसर श्री राम नयन, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आज दिनांक 05.06.2023 को थाना जलेसर क्षेत्र की नवनिर्मित आगरा चौराहा चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी एटा द्वारा इस दौरान चौकी का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया कि चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना जाए। वहीं उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा बताया गया कि चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए, जिससे कि फरियादी को लगे कि चौकी पर प्रथम बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण शुचिता पूर्ण ढंग से किया गया है। जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु भी बेहतर प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना जलेसर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।