विद्युत विभाग एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ

सिद्धार्थनगर । जनपद प्रभारी मंत्री/ मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 ए0के0शर्मा की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में विद्युत विभाग एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 श्री ए0के0शर्मा द्वारा विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कड़े निर्देश दिये कि रिवैम्प योजना को जल्द शुरू करायें। नये नगर निकाय एवं विस्तारित नगर निकाय को ग्रामीण से अलग करके जल्द नयी लाइन से जोड़े। गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखे। सभी अकिधकारी/कर्मचारी जनता का फोन अवश्य उठायें। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर/पोल को बदलने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। नगर पालिका/नगर पंचायत के अन्तर्गत जल निगम द्वारा पाइप लाइन विस्तार के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। अमृत-2 के तहत नयी पानी की टंकी के निर्माण के लिए अभी तक जहां पर जमीन चिन्हित नहीं हो पायी है वहां के लिए जमीन चिन्हित कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित थे।