
लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महोना चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर सात के केसरमऊ कलां निवासी आरती पुत्री स्व बाबूलाल पत्नी सुमन ने अपनी बेटी को तीन दिन तक रिश्तेदारी व गांवों में पता किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, तब सुमन ने इटौंजा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थीं। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में महोना चौकी प्रभारी धर्मेंन्द्र जैन अपनी टीम के साथ गुम हुई लड़की आरती को ढूंढने में लग गए। बता दें कि रविवार को महोना चौकी प्रभारी ने गुम हुई युवती आरती को भाखामऊ गांव से बरामद कर लिया। वही गुम हुई युवती आरती ने पुलिस को बताया कि मैं अपने मन से घर से भाग कर अपने प्रेमी दीपक राजपूत से विवाह कर लिया था हम दोनों आपस में प्यार करते थे मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी मैंने पुलिस को बताया कि मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। वहीं महोना चौकी प्रभारी धर्मेंन्द्र जैन ने बताया कि गुम हुई लड़की आरती की मां सुमन को बुलवाकर आरती को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। वही इटौंजा पुलिस के इस कार्य से पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।