
*प्रेस क्लब सिविल लाइन व प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष मिलकर पत्रकारो की समस्याओ का करायेंगे निस्तारण* अयोध्या। प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइंस के अध्यक्ष सुरेश पाठक ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी से की शिष्टाचारिक मुलाकात। वर्तमान परिपेक्ष्य में चल रही पत्रकारिता के कई पहलुओं पर की गयी विस्तृत चर्चा। दोनों प्रेस क्लबों के अध्यक्ष के द्वारा पत्रकारिता के गिरते स्तर पर भी किया गया चिंतन। पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बनी आपसी सहमति।नयी रुप रेखा के साथ जल्द होगी एक और बैठक।