17 वर्ष की आयु में विवेक वशिष्ठ ने बनाया नया कीर्तिमान

उत्तर प्रदेश , अलीगढ़ न्यूज़ :-
विवेक वशिष्ठ का साक्षात्कार :-
उन्होंने बताया कि मेरा नाम विवेक वशिष्ठ है ! मैं अलीगढ़ (यूपी) का रहने वाला हू, मुझे ट्रैवल करने का बहुत समय से शौक था ! 12 वीं के एग्जाम देने के बाद मेरा अंतरात्मा ने कहा कि मुझे इंडिया घुमना चाहीये ! जिससे मुझे अपने जीवन में एक अनुभव सीखने को मिले तो मैंने डिसाइड किया कि भगवान शिव जी के 12 ज्योतिलिंग का दर्शन करूँगा और साथ ही चारों धाम का भ्रमण करूंगा ! हर व्यक्ति के यह सपने होते हैं ! मैंने अपनी इच्छा परिवार के समक्ष रखा तत्पश्चात उनके अनुमति के उपरांत मैंने इस यात्रा पर निकला ! उन्होंने बताया कि इस यात्रा को मैं सिर्फ 17 साल की उम्र में कर रहा हूं जो कि एक रिकॉर्ड है ! हमें उम्मीद है कि इस उम्र में 12 ज्योतिर्लिंग एवं चारों धाम की यात्रा अकेले करना अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ! क्योंकि पूरा सफर मैंने अकेले करा है, इसमें मेरे परिवार का पुरा सपोर्ट मुझे मिला है मेरे परिवार ने मुझे समझा ! मेरे पिता जी श्री शिव कुमार शर्मा जी ने, मेरी मां कुसुम शर्मा जी ने, बड़े भाई सौरभ शर्मा जी , ने पुरा सपोर्ट किया और आज उनके सपोर्ट के करण मैं अब पुरे 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम कर चुका हूं ! इस यात्रा को पूर्ण करने में मुझे 40 दिन लगे ! मैं 23 अप्रैल 2023 को घर से यात्रा पर निकला था ! अब मेरी दिली इच्छा है कि मेरी अंतरात्मा का संदेश जन-जन तक जाए !