नए संसद भवन में ‘अखण्ड भारत’ का नक्शा देख अब पाकिस्तान बोला- हम बहुत चिंतित हैं

भारतीय संसद की नई इमरात में ‘अखंड भारत’ का नक्शा यानी म्यूरल आर्ट देखकर कुछ पड़ोसी देश आगबबूला हो गए हैं। पहले नेपाल और अब पाकिस्तान ने ‘अखंड भारत’ को लेकर ऐतराज जताया है। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि ‘इंडियन पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में दर्शाये गए कथित ‘अखंड भारत’ में पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के इलाके को भी दिखाया गया है।
पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि वे इंडियन पार्लियामेंट में दिखाए गए उस म्यूरल आर्ट से चिंतित हैं, जिसे वहां बीजेपी के लीडर ‘अखंड भारत’ बता रहे हैं। इससे पहले नेपाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर एतराज जताया था।