ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 8 बोगियां पलटीं, 132 यात्री घायल, NDRF पहुंची

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 8 बोगियां पलटीं, 132 यात्री घायल, NDRF पहुंची

ओडिशा के बालासोर में आज शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गईं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। हादसे में 132 यात्रियों के घायल होने की खबर है। वहीं, कुछ स्थानीय मीडिया चैनलों ने घायलों का आंकड़ा 250 तक बताया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है। ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी।

घायलों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए रवाना की गई हैं। इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि 15 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं। घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। मंत्री और मौके पर पहुंच रहे हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। करीब 50 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों का इंतजाम किया जा रहा है। बालासोर रेलवे स्टेशन से NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल की 32 सदस्यों वाली एक और टीम आधे घंटे पहले मौके के लिए रवाना हुई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks