
गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी गिरफतार।
कासगंज,जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर कासगंज पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में मुअसं ३५९/२३ की धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे ०२, अभियुक्त गणों शीबू उर्फ अब्दुल्ला पुत्र र ईस निवासी इस्माइल पुर ,किसरौली कासगंज ०२.फुरकान पुत्र नबी हसन निवासी बड्डू नगर छप्पर वाली गली थाना कासगंज को मुअसं ५०८/२१ धारा ३/५/८ गौवध अधिनियम में तथा शीबू को मुअसं ७९३/२२ धारा ३/५/८ गौवध अधिनियम ,व २१/२२ एन डी पी एस एक्ट व ४/२५ आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। साथ ही मुअसं ३५९/२३धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट भी दर्ज बताए जाते हैं।
पुलिस टीम में हरिभान सिंह राठौर थाना प्रभारी ,उ नि.अनिल कुमार और का.पुष्पेन्द सिंह शामिल बताए जाते हैं।