भगतुआ में हुई हत्या का सफल अनावरण,डीसीपी वरुणा जोन ने किया खुलासा

भगतुआ में हुई हत्या का सफल अनावरण,डीसीपी वरुणा जोन ने किया खुलासा

वाराणसी:पुलिस आयुक्त द्वारा हत्या लूट चोरी नकबजनी आदि घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व धरातलीय सर्विलांस की सहायता से भगतुआ में युवक की हत्या कर फरार अभियुक्त मनीष उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी ग्राम फुलवरिया थाना बलुआ जनपद चंदौली पंकज उपाध्याय पुत्र गंगाधर उपाध्याय निवासी ग्राम ग्राम फुलवरिया थाना बलुआ जनपद चंदौली को 24 घण्टे के भीतर सरसौल बैरियर के आगे थाना चौबेपुर वाराणसी से आज प्रातः 8.30 बजे घटना में प्रयुक्त हीरो सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल UP67 AA4704 के साथ गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल ईट का टुकड़ा बरामद किया गया उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.05.2023 को चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ बाजार में युवक मुक्तिनाथ तिवारी को अपराह करीब 4.00 बजे शराब की दुकान के पास मो.सा. सवार दो अज्ञात युवक मारपीट कर हत्या कर फरार हो गये जिस सम्बन्ध में मृतक के पिता श्री भोला नाथ तिवारी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चौबेपुर में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्र.नि. राजीव सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है पूछताछ करने पर अभियुक्त मनीष ने बताया कि हमलोग 30.05.2023 को अपराह्न लगभग – 4 बजे हम लोग भगतुआ बाजार में स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने के लिये गये थे, जहाँ मृतक युवक भी शराब लेने के लिये आया था। शराब के ठेके पर ही हम लोगों में आपस में शराब खरीदने को लेकर विवाद हो गया था और हम लोग आपस में झगड़ा करते हुए शराब के ठेके के बाहर आ गये तथा उक्त मृतक युवक ने मुझे थप्पड़ मार दिया जिससे गुस्से में मैने नीम के पेड़ के पास पड़े ईंट के टुकड़े को उठाकर उसके सिर पर मार दिया उसके सिर से खून बहने लगा और हम लोग भाग गये बाद में जब पता चला कि उसकी मृत्यु हो गयी है तो हम लोग इधर उधर लुक छिप कर रह रहे थे और आज पकड़े गये गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना चौबेपुर,उ0नि0 दिनेश कुमार मौर्य उ0नि0 काशीनाथ उपाध्याय उoनिo वीरेंद्र वर्मा हे0का0 विनीत सिंह हे0का0 बृजकिशोर का0 आशुतोष का0 जुगनू का0 विपिन चन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks