एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में दबंग नावली ग्राम प्रधान उड़ा रहा है शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां, मनरेगा योजना के अंतर्गत जबरन दो-दो JCB मशीनो से तालाब की कराई जा रही है सफाई, जेसीबी मशीनौ से तालाब से ट्रेक्टर में मिट्टी भरते हुए का वीडियो मनरेगा मजदूरो ने सोशल मीडिया पर किया वायरल,मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जॉच के आदेश,
जबकि शासन के आदेशानुसार मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाबों में सफाई खुदाई इत्यादि कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया जाता है कार्य,
मनरेगा मजदूरों द्वारा कराए जाने वाली तालाब की सफाई को दबंग नावली ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह उर्फ राजू यादव पंचायत सेक्रेटरी की मिली भगत से मनरेगा के तहत तालाब की जेसीबी से सफाई कराकर मनरेगा मजदूरों के पेट पर मार रहे है लात,
दबंग नावली ग्राम प्रधान राजू यादव उत्तरप्रदेश सरकार के आदेशों की खुलेआम अभेलना करते हुए वीडियो में साफ साफ दिख रहे है पर वो नहीं मानते किसी शासन के आदेश को,
एटा के ब्लॉक निधौलीकला क्षेत्र के नावली ग्राम पंचायत का मामला।