दुसाहस : “छोड़ दो पत्रकारिता अन्यथा ऊपर पहुंचा दूंगा..!”
प्रतापगढ़ के बेखौफ दबंग गुंडे ने साथियों संग सम्पादक के घर बोल दिया धावा!

संपादक के घर से लूट लिए हजारों रूपये, की मारपीट!
आधा दर्जन बाइक से सपादक के घर पहुंचकर दबंगों ने मचाया तांडव।
घर के सामने शराब पीकर हुल्लड़बाजी से मना करने पर गुस्साये दबंग ने नशेड़ी साथियों संग किया हमला।
लखनऊ में एक दैनिक अखबार के संपादक हैं सुशील शुक्ला ।
अपने घर काम से आए थे समादक सुशील ।
पुलिस ने नवाबगंज थाना इलाके के बैरागीपुर गांव के रहने वाले दबंग प्रकाश यादव और उसके आधा दर्जन से अधिक साथियों पर दर्ज किया केस।
मारपीट , डकैती और बलवा समेत संगीन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर ।
जिले भर में गांवों के चौराहों पर बैठने वाले नशेड़ी युवकों पर एक्शन क्यों नहीं !
दुकानों पर चौराहों पर बैठकर नशा करने के बाद राहगीरों और महिलाओं पर भी कसते रहते हैं फब्तियां और अश्लील कमेंट्स!
कोहड़ौर से लेकर कुंडा तक के गवई चौराहों पर दबंग करते हैं राज!
मानिकपुर थाना इलाके के रामपुर गडौली गांव का मामला।