बुद्ध महोत्सव में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशाल पत्रकार सम्मेलन सफलता के साथ संपन्न
सम्मेलन में प्रधान संपादक – विशनपाल सिंह चौहान को निष्पक्ष एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए किया गया सम्मानित

अलीगंज/ एटा। दो दिवसीय बुध महोत्सव के दौरान हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में अलीगंज से मैनपुरी जाने वाले रोड पर स्थित ग्राम दाऊद गंज के एक कॉलेज परिसर में विशाल पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान द्वारा की गई। तथा उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 33 वी पीएससी वाहिनी कासगंज रोड एटा के कमांडेंट आदित्य प्रकाश वर्मा द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए अन्य अतिथि गणों के साथ सामूहिक रुप से फीता काटकर विधिवत तरीके से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अवधेश यादव एवं उनके अन्य सहयोगी साथियों की सराहना करते हुए कहां के आज के दौर में पत्रकारिता ही ऐसा सशक्त और सुलभ साधन है जिससे दुनियां भर में प्रत्येक पल पर घटने वाली घटना की जानकारी तत्काल प्राप्त होती रहती है। यह कार्य पत्रकारों द्वारा कड़ी मेहनत एवं निस्वार्थ भाव से किया जाता है। जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। श्री वर्मा ने जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को किसी की चाटुकारिता करने की आवश्यकता नहीं है वे निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से निर्भीक होकर पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वहन करें तो सशक्त से सशक्त लोग भी पत्रकारों की चाटुकारिता करने को मजबूर होंगे।
इसी क्रम में कासगंज से आए सरवर हुसैन ने पत्रकारों की एकता पर बल दिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रामनरेश सिंह चौहान ने कहा कि जनपद एटा तथा कासगंज के पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता करने के प्रतिफल उन्हें शहीद होना पड़ा है तथा लगातार अपराधिक झूठे मुकदमे भी झेलने पड़े हैं।
कार्यक्रम मुख्य वक्ता – वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान प्रधान संपादक सांध्य दैनिक प्रियंक टाइम्स एवं अलार्म इंडिया न्यूज चैनल ने अपने दो टूक लहजे में कहा कि पत्रकार जिस दिन गुंडा,माफिया तथा राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों की स्वार्थी गणेश परिक्रमा तथा चाटुकारिता बंद कर देंगे उसी दिन से पत्रकारों का सम्मान वापस होने लगेगा। उन्होंने पत्रकारों और उनकी यूनियनों में आपसी तालमेल पर बल देते हुए रचनात्मक पत्रकारिता किए जाने का आव्हान भी किया। श्री चौहान ने कहा कि समाचार लिखते वक्त हमें दिल, दिमाग,आंख और कान खोल कर लेखनी चलानी चाहिए। जिससे किसी सभ्य व्यवस्था,आस्था, धर्म, मजहब अथवा राजनीति और व्यक्ति के ऊपर बेवजह कोई दुष्प्रभाव ना पढ़ सके। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता कोई व्यवसाय अथवा जीविकोपार्जन का संसाधन नहीं है। यह एक मिशन है।और इसमें द्वेष भावना का कोई स्थान नहीं है। इसीलिए किसी के भी विरुद्ध द्वेष भावनात्मक रवैया अख्तियार नहीं करना चाहिए। हमेशा सत्य और सही का साथ बेखौफ तरीके से देना चाहिए जिससे पत्रकारिता की मिसाल काम हो सके।
इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाह ने अपने संबोधन में कहां के हमें तथा हमारे सभी पत्रकार साथियों को अच्छाई और बुराई पर दृष्टिपात करते हुए अपनी कलम का इस्तेमाल पूरी दमदारी से करना चाहिए तथा उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध सभी पत्रकार यूनियनों को एक होकर संघर्ष भी करना चाहिए तभी पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा की जा सकती है।
पत्रकार सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान समाचार पत्र के प्रधान संपादक ग्वालियर से आए रविंद्र सिंह पवैया ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में आज सही और सच बात निस्वार्थ भाव से कहने की किसी में हिम्मत है तो वह हिम्मत सिर्फ और सिर्फ कलम के सिपाही में है और किसी में नहीं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति छोटा और बड़ा नहीं होता है। सभी का उद्देश्य एक ही है निष्पक्ष और निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करना तथा आम पीड़ितों की आवाज को खेत, खलियानों उठाकर देश के सर्वोच्च न्यायालय और संसद तक पहुंचा कर न्याय दिलाने का प्रयास करना। सम्मेलन को अशोक सोनी ग्वालियर, संजय द्विवेदी दिल्ली, तथा सतेंद्र सिंह भदौरिया, एपी सिंह जैथरा, रज़िया सुल्तान सहित अन्य कई पत्रकार गणों ने संबोधित कर अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि सभी पत्रकारों को अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए तथा मान और सम्मान के प्रति सचेत रहते हुए एक राय होकर संघर्ष की राह अपनी होगी तभी पत्रकारिता को निर्भीकता से अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। श्री चौहान ने पत्रकार सम्मेलन में सम्मिलित हुए सभी पत्रकार गणों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
पत्रकार आयोजन समिति तथा अलीगंज के वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार शर्मा सांध्य दैनिक प्रियंक टाइम्स एवं अलार्म इंडिया न्यूज के संवाददाता राजेश कुमार शाक्य व सराय अघहत के पत्रकार अमरीश जैन सहित अन्य कई लोगों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान को भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति एवं कई अन्य तस्वीरें तथा सोलें अतिरिक्त भेंट करते हुए विशेष सम्मान से मंच पर सम्मानित किया गया। इसी के साथ मंचासीन अन्य सभी अतिथि गणों तथा वहां मौजूद अन्य सभी पत्रकार गणों को प्रतीक चिन्ह व साल भेंट करते हुए माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉक्टर अवधेश यादव ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से यह कार्यक्रम सफल हुआ है इसके लिए सभी को सम्मान बधाई, आयोजन समिति के संयोजक देवेंद्र शर्मा देवू द्वारा पत्रकार सम्मेलन का सफल संचालन किया गया।