
एटा – थाना जलेसर पुलिस तथा जनपदीय इंटेलीजेंस विंग एवं सर्विलाशं टीम को मिली बड़ी सफलता, फिरौती के लिए किया गया अपहृत बच्चा 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद, उधारी के रुपये चुकाने के चलते सगे मामा ने साथियों संग दिया था अपहरण कर फिरौती की घटना को अंजाम, मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार।
घटना का विवरणः-
दिनांक 30.05.2023 को जनपद अलीगढ़ से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा थाना जलेसर पर सूचना दी गई कि ग्राम मकसूदपुर से एक 04 वर्षीय बच्चा आरिस लापता है जो अंमापुर, कासगंज से अपनी माॅ के साथ अपनी ननिहाल ग्राम मकसूदपुर आया हुआ था। इस सम्बन्ध में अपहृत के मामा (अभिुयक्त) द्वारा अपने बचाव हेतु 112 पर बच्चा गायब होने की सूचना दी गई, पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बाद में आकर विवरण देने की बात कही। स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को स्पष्ट बात बताने से टालने लगे। प्रकरण में किसी गम्भीर अनहोनी की आशंका के चलते छानबीन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनजंय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में थाना जलेसर व कोतवाली देहात तथा सर्विलाशं व इंटेलिजेंश विंग की विशेष ट