होटल कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0

आगरा, होटल दा प्रसिद्ध N H 19 के के नगर सिकन्दरा थाना सिकन्दरा आगरा पर होटल कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ।
आज दिनांक 31.05.23.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने होटल दा प्रसिद्ध N H 19 के के नगर सिकन्दरा थाना सिकन्दरा आगरा के कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी दी गई । तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग वुझाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा होटल मे मुख्यत : आग लगने के कारणो व वुझाने की भी जानकारी दी गई । तथा होटल मे आग लगने पर रूके यात्रियो को सुरक्षित निकालने के भी सुझाव दिये गये । तथा होटल मे लगे फायर सिस्टम को चलाने की व अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिये गये । तथा साथ ही साथ सी.एफ.ओ ने होटल कर्मचारियो को फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । तथा मौके पर उपस्थित मैनेजर श्री वन्टू सिंह, ललित, कु0 प्रिया, जीतू आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks