
एटा-शहर के शिकोहाबाद रोड पर 3-4 हमलावरों ने देशी शराब के ठेके के सेल्समैन पर किया धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट योगेश मुदगल
शराब का ठेका बंद करने के बाद सेल्समैन व एक अन्य व्यक्ति कों धारदार हथियार से प्रहार किया घायल,
हमलावरो नें शराब के ठेके के पास किया धारदार हथियार से प्रहार कर किया घायल,
सेल्समैन व एक अन्य व्यक्ति कों गंभीर हालत मे किया गया मेडिकल कॉलेज मे भर्ती,
जानलेवा हमले की घटना की सत्यता के लिए सीसीटीवी कैमरे किए जा रहे चैक,
हमले की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी और कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह,कई चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुचे