
युवक को पीटने वाला दरोगा निलंबित: नींद से जागने पर पैंट उतरवा कर बरसाए थे पटे; पीड़ित के बयान दर्ज*
बदायूं में युवक को नंगा कर पटे से पीटने वाले बगरैन चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। बगरैन चौकी में पटे युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ बिसौली को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी थी। सीओ की जांच में चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए। मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी एके श्रीवास्तव को सौंपी गई है।