रेलवे की सरकारी जगह पर अवैध बनी मजार को हटाने के संबंध मे राष्ट्रीय हिन्दू महासभा भारत के जिलाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत के नेतृत्व मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

एटा- थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत कासगंज रोड पर बनी अवैध मजार को हटाने के संबंध मे राष्ट्रीय हिन्दू महासभा भारत के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत सहित संगठन के पदाधिकारियों सहित जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन साथ ही बताया कि बीते दिनो पूर्व कासगंज रोड पर पुल के नीचे रेलवे विभाग की सरकारी संपत्ति पर अवैध मजार बनी जिसकी वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसको हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संज्ञान लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की और आज ज्ञापन भी दिया।ज्ञापन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव लोधेश्वर महाराज, बिपिन कुमार, अमित चौहान, आकाश राजपूत, संजय सिंह, गौरव राजपूत, जयंत राजपूत सौरभ सोलंकी, गौरव शर्मा सहित तमाम भारी संख्या मे संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।