*”खेल और स्वास्थ्य दोनों की धूरी ‘योग’ की परिपाटी पर टिकी है”
प्रो. सुशील कु. गौतम

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षा संकाय के अंतर्गत सात दिवसीय 24 से 30 मई तक सफलतापूर्वक आयोजित “सात दिवसीय वर्कशॉप फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग” के समापन सत्र का आयोजन, आज दिनांक 30 मई 2023 को प्रातः 7:00 बजे जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ा प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, प्रोफेसर सुशील कुमार गौतम ने अपने आशीर्वचन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेल और स्वास्थ्य दोनों की दूरी योग की परिपाटी पर टिकी है, पर प्रकाश डालते हुए कहा योग परिपूर्णता का द्योतक है, उसे जीवन में आत्मसात करना चाहिए पर जोर दिया ।राष्ट्रीय वर्कशॉप के समापन सत्र में मुख्य अतिथि ,आदरणीय रोहित कौशिक ,सोशल मीडिया प्रभारी -नेशनल योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन ने अपने संबोधन में योग को अध्यात्म और विज्ञान के संतुलन का आधार बताया ,और आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता के रूप में आत्मसात करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में चैतन योग संस्थान के सेक्रेटरी योगाचार्य आशीष टंडन ने योग् में प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए, योग आत्मानुभूति का विषय है प्रतियोगिता का नहीं ,पर व्याख्यान दिया। अगले विशिष्ट अतिथि के रूप में, महारानी बनारस महिला महाविद्यालय ,रामनगर से डॉ अनुराधा असिस्टेंट प्रोफेसर ने स्वास्थ्य और प्रकृति दोनों का आधार ‘योग’ है ,पर विशेष जोर दिया। राष्ट्रीय वर्कशॉप के समापन सत्र में 7 दिन चले विभागीय स्रतर प्रतियोगिताओं मे योग पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आसन प्रतियोगिता, योग पर स्लोगन ,निबंध प्रतियोगिता के साथ वाद -विवाद प्रतियोगिता जैसे कंपटीशन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान धनबिहारी, आसन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु, महिला आसन में प्रथम स्थान वंदना, निबंध में प्रथम स्थान हिमांशु, स्लोगन में प्रथम स्थान प्रीति सोनकर और वाद- विवाद प्रतियोगिता में, प्रथम स्थान श्रीधर रहे। समापन सत्र में योग एवं नेचुरोपैथी के विद्यार्थियों द्वारा आसनों में योग लिखने की प्रस्तुति, विभिन्न बीमारियों में “योग कैप्सूल” के माध्यम से आसनों का प्रदर्शन तथा सामूहिक रूप से मंत्र के साथ सूर्य नमस्कार और जुंबा योग भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम सचिव डॉ चंद्रमणि असिस्टेंट प्रोफेसर ,योग एवं नेचुरोपैथी ,ने पूरे 7 दिनों की कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की और कार्यक्रम का संचालन भी किया। स्वागत सुश्री पूजा सोनकर, तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रताप शंकर दुबे ने किया। समापन सत्र में उपस्थिति दर्ज कराने में, मुख्य रूप से बाल रूप यादव ,श्री अमित गौतम ,श्रीमती निशा यादव, सुनील कुमार यादव ,श्री पंकज निगम श्री विजय कुमार यादव, श्री भूपेंद्र उपाध्याय, श्रीकांत, रमेश यादव, रामाश्रय भारती, सीताराम सहित दीपक सोनकर ,संतोष ,कीर्ति शिखा, मीनू भारी संख्या में विश्व विद्यालय के अध्यापक गण ,छात्र छात्राओं के साथ सामान्य जनता ने भी उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। समापन सत्र हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रगान से संपन्न हुआ।