
दो लूट की घटना करने वाले ,दो लुटेरे गिरफ्तार। एक तमंचा , एक कारतूस ३१५, बोर , एक डिस्कवर मोटरसाइकिल , तीन लूटे गए मोबाइल व चार सो रुपए बरामद।
कासगंज,ततारपुर थाना कासगंज के अन्तर्गत सुनील कुमार पुत्र जमुना दास निवासी ततारपुर कालौनी थाना कासगंज द्वारा थाने पर एक लिखित तहरीर दी कि वह रात के लगभग ८.३० बजे घर के बाहर ओप्पो मोबाइल से बात कर रहा था कि तीन अज्ञात बाइक सवार मेरा मोबाइल और छह सो रुपए तमंचा दिखाकर छीन कर ले गए और जान से मारने की धमकी भी दी।
दूसरे घटना क्रम में सूत की मंडी , थाना कासगंज के निजामुद्दीन पुत्र नसीर ने भी थाना कासगंज को लिखित सूचना दी कि वह शाम को ८.३० बजे अपने दूसरे घर अहरौली जा रहा था तभी तीन नम्बर प्लेट फार्म के पास मालगोदाम रोड़ पर तीन अज्ञात बाइक सवार आए और मुझे तमंचा दिखाकर और जान से मारने की धमकी दे कर सात सो रुपए और रियलमी कम्पनी का मौबाइल छीन कर ले गए। पुलिस ने दोनों मुकदमे ३५२/२३, और मुअसं ३५३/२३ धारा ३९२ बनाम मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन कर शीघ्र खुलासे के लिए निर्देशित किया।
क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर अबुल पुत्र अल्लानबी निवासी नदर ई थाना कासगंज उम्र १९, वर्ष , और आरिफ पुत्र सलीम निवासी नदर ई थाना कासगंज उम्र २० वर्ष को अमांपुर तिराहे के पास से सुबह ४.३० बजे २४ घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एक अभियुक्त अमर पुत्र भूरे (ग्राम चौकीदार) निवासी नदर ई थाना कासगंज उम्र २० वर्ष भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से उपरोक्त सामग्री बरामद कर ली, जिन्होंने कड़ाई से पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करना बताया जाता है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।