जंगलो में मय पीएसी की गयी सघन कांम्बिंग

सोनभद्र

क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम काचन व बभनडीहा के जंगलो में मय पीएसी की गयी सघन कांम्बिंग तथा इसी प्रकार, थाना बीजपुर पुलिस, थाना शाहगंज पुलिस, थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस, चौकी सुकृत पुलिस द्वारा की गयी सघन काम्बिंग – जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक-29.05.2023 को क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मय पीएसी बल थाना क्षेत्र ग्राम काचन व बभनडीहा के जंगलों में, थाना बीजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम अंजानी व धरतीडाड़, थाना शाहगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम जमगांव व अनौली, थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम मऊकला व लौवा, चौकी सुकृत पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम मझुवी व मुबारकपुर के जंगलो में सघन कॉम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks