
एटा ! गत रविवार की मघ्य रात्रि एक युवक को देहली से एटा लौटकर पैदल ही अपने गांव नगला भजना जाते समय कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत कासगंज रोड से पीएसी मारहरा रोड पर भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के राष्ट्रीय सगंठन मंत्री राजू आर्य के आवास के आगे कोल्ड स्टोर के बराबर लूट के इरादे से छोटा हाथी वाहन में सवार तीन बदमाशों ने छीना झपटी में गोली मारकर युवक को गंभीर घायल कर बैग लेकर फरार हो लिऐ ! गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजनों ने रात्रि में ही 112 डायल पुलिस के सहयोग से कोतवाली देहात में घटना की सूचना देकर मेडीकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है ! घटना का शिकार हुऐ पंकज पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम नगला भजना थाना पिलुआ ने हमारे संवाददाता को बताया कि वह देहली में माली का कार्य करता है तथा गत रविवार की मध्य रात्रि देहली से बस द्वारा एटा रोडवेज बस स्टेन्ड पर उतरकर कोई वाहन न मिलने पर पैदल ही अपने गांव के लिऐ चल पडा था ! उसने आगे बताया कि वह पीएसी मारहरा रोड स्थिति किसान नेता राजू आर्य के आवास से होता हुआ जैसे ही कोल्डस्टोर के समीप पहुंचा तो पीछे से एक छोटा हाथी में सवार तीन अञात लोगों ने उसे रोककर मारपीट करते हुऐ उससे नगदी आदि लूटनी चाही जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी कि इतने में ही वह गिर पडा तथा होश आने पर उसने देखा कि उसका बैग जिसमें जरूरी सामान व कपडे इत्यादि रखे हुऐ थे वह गायब था ! घटना की सूचना उसके द्वारा अपने मोबाइल से कॉल कर परिजनों को दी गयी तब परिजनों ने घटनास्थल पर आकर 112 डायल पुलिस के सहयोग से कोतवाली देहात पुलिस को सूचित कर घायल पंकज को मेडीकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है ! गंभीर रूप से घायल युवक के दाहिने कंधे व चेहरे पर गोलियां लगी है परन्तु मेडीकल कालेज की अव्यवस्थाओं के चलते सोमवार की सुबह तक न तो उसका कोई उपचार किसी कर्मचारी द्वारा किया गया है और न ही उसके द्वारा कोतवाली देहात से लायी गयी चिठ्ठी मजरूफी को प्राप्त कर कोई मेडिकोलीगल किया गया है ! भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के राष्ट्रीय सगंठन मंत्री राजू आर्य ने बताया कि घायल के शरीर पर गोली लगने से खून लगातार बह रहा है परन्तु मेडीकल कालेज के प्रबंधन द्वारा गंभीर मरीजों के त्वरित उपचार में लापरवाही एवं घन्टों व्यतीत होने के पश्चात भी मेडिकोलीगल न होना चिन्ता का विषय है ! किसान नेता राजू आर्य ने कहा कि वह इस सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को कॉल करके व ट्वीट कर अवगत कराऐगें ! ताकि मेडीकल कालेज की व्यवस्थाओं में सुधार आ सके !