
मुरादाबाद। डिलारी के जटपुरा में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सीमेंट स्टोर से चोरों ने तीन लाख रुपये का कैश चोरी कर लिया। घटना के समय दस साल की बच्ची दुकान में बैठी थी। चोर ने बहाने से बच्ची को घर भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने दराज तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में जुट गई। ये वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई है।
जटपुरा निवासी नरेश चंद्रा की चंद्रा सीमेंट एंड आयरन स्टोर नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर ही नरेश का परिवार रहता है। नरेश ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह किसी कार्य से बाहर गए थे। दुकान में उनके पिता श्योराज सिंह बैठे थे। करीब एक बजे पिता भी खाना खाने के लिए घर चले गए। जबकि कुछ मजदूर खाना खाने और कुछ जुमे की नमाज पढ़ने गए थे। उस वक्त दुकान में नरेश की दस साल की बेटी आराध्या बैठी थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे। दो युवक दुकान के बाहर खड़े रहे जबकि एक युवक मुंह पर गमछा बांध कर दुकान के अंदर घुस गया। उसने बेटी से कहा था कि अपने पिता से सीमेंट का रेट पूछ कर आए।
बेटी ने जानने के लिए इनकार किया तो आरोपी ने उसे सौ रुपये का नोट दे दिया और कहा कि वह अपने पिता या दादा को बुलाकर लाए। बच्ची जैसे ही जीने से ऊपर गई। इसी दौरान चोर ने दराज तोड़ दी और करीब तीन लाख रुपये की नकदी निकाल ली। श्योराज सिंह नीचे आए और उन्होंने देखा कि वहां कोई मौजूद नहीं था। दराज टूटी पड़ी थी और उससे नकदी गायब थी। उन्होंने इस मामले की जानकारी अपने बेटे और पुलिस को दी। नरेश चंद्रा भी घर आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ठाकुरद्वारा की ओर भागे हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है।