
भोजपुर संवाददाता। भोजपुर पुलिस उप निरीक्षक बिजेंद्र राठी सहयोगी सिपाही अनुप यादव व गुलाम मुस्तफा के साथ ग्राम ठीकरी व सटटूनगंला जाने वाली सड़क तिराहे पास गस्त के दौरान तीन व्यक्तियों पर शक होने के कारण तलाशी ली जिनके पास से अवैध एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस मिले। अभियुक्त शौकीन व महबूब उपरोक्त से 1-1 अदद चाकू नाजायज मिला। पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर थाने ले आई आरोपियों की पहचान पप्पू उर्फ इन्तजार पुत्र शकील व शौकीन पुत्र कसमुद्दीन निवासी ग्राम सटटूनगंला थाना मुण्डापाण्डे तीसरे आरोपी महबूब पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम बीजना थाना भोजपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।