
मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गोपीवाला गांव में हजरत पंच पीर बाबा का सालाना उर्स गुरुवार को चारद पोशी के साथ शुरू हुआ । 25 मई को पंच पीर बाबा का सालाना उर्स हुआ । इस दौरान दर्जनों गांव के अकीदतमंद उर्स में शामिल होने के लिए पंच पीर बाबा के मजार पर हाजिरी देने पहुंचे जहां पर अकीतदमंदो ने खीर पुरी एवं चादर पोशी कर अपनी दुआएं मांगी। मान्यता है की इस दिन को गोपीवाला गांव के अकीदतमंद माडे के रूप में भी मनाते हैं। गांव के सभी लोग अपने अपने घरों में खीर पुरी का पकवान बनाकर फातहा खानी कराते हैं।
25 मई को ही कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन हुआ यह सालाना उर्स एक ही दिन लगता है। जानकारी के मुताबिक यह उर्स 60 वर्ष पूर्व से हजरत पंच पीर बाबा दरगाह पर आयोजित होता चला आरहा है। सभी लोग हिंदू मुस्लिम एकता के साथ इस मुबारक उर्स को मनाते हैं। 25 मई को ही कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन हुआ उर्स के कुलशरीफ में देश और कोम की तरक्की के लिए दुआ की गई. उर्स मुबारक में मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने चांट पकोड़ी खेल खिलौने एवं अन्य सामान की खरीदारी कर मेले का आनंद लिया। इस मौके पर दरगाह की कमेटी के सदस्य एव बड़ी सख्य में अकीतदमंद मौजूद रहें।