
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक पर रामगंगा नदी के किनारे राईभूड़ गांव के पास तेंदुए ने युवक पर हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख तेंदुआ भागकर जंगल में भाग गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक के शरीर पर कई हिस्सों में जख्म के निशान हैं।
क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी सौ सिंह (30) बृहस्पतिवार को दरियापुर रफायतपुर अपनी ससुराल जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे राईभूड़ गांव के पास भीड़ देखकर उसने बाइक रोक दी। जैसे ही वह बाइक से उतरा, अचानक तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। चीख सुनकर कुछ ही दूरी पर खड़े लोग दौड़े तो तेंदुआ भागकर पुलिया के नीचे चला गया। लोगों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल को सीएचसी ठाकुरद्वारा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दूर से देखा तो एक तेंदुआ दो शावकों के साथ पुलिया के नीचे दिखा। टीम ने उसे घेर लिया। वन विभाग ठाकुरद्वारा के दरोगा पीयूष जोशी का दावा है कि सौ सिंह पर हमला करने वाला तेंदुआ वही मादा तेंदुआ है जो राईभूड़ में गन्ने के खेत से अपने शावकों को लेकर गई थी।