लगातार चोरियों से भोजपुर क्षेत्र में दहशत, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

भोजपुर। थाना क्षेत्र मे एक बार फिर चोरो ने लगातार तीन गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरों ने बाहर खड़ी दो गाड़ी कैंटर गाड़ी में से एक को चोरी कर ले गए। गाड़ी नंबर UP 21AN 1182, वाहन स्वामी इशरत अली का काशीपुर रोड नेकपुर की पुलिया के पास गत्ते का गोदाम, है। गोदाम के बाहर मंगलवार की रात को दो कैंटर खड़ी कर ड्राइवर गाड़ी मे सो रहे थे। रात को जैसे ही तेज गति से आंधी,बारिश,आई तो दोनो गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी को लॉक कर गोदाम के अंदर जाकर सो गए। सुबह उठ कर देखा तो चोर एक गाड़ी को चोरी कर उड़ा ले गए। और दूसरी गाड़ी केंटर की वेट्री चुरा कर ले गए कैंटर स्वामी इशरत अली,को पता लगते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। गुडडू पुत्र सोराज सिंह गांव नेकपुर ने बताया की बुधवार की रात लगभाग 2 बजे चोरो ने बड़ी आसानी से घर में घुस कर संदूक मे रखे 19 हजार रूपए व एक मोबाईल फोन चुरा कर ले गए। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले भोजपुर मोहल्ला मनिहारान में सोमवार की रात को आस मोहम्मद,परिवार के साथ घर की छत पर सोया हुआ था। आस मोहम्मद ने बताया चोर आसानी से घर में घुस कर अलमारी से एक जोड़ी सोने के झुमके,सोने की बाली,सोने का हार,चांदी की पायल,और 57, हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। लगभग दो महीने पहले भी भोजपुर थाने से मात्र दो सो मीटर,की दूरी पर मैन रोड स्थित स्क्रैप बैट्री व्यापारी की दुकान में दो लाख,रुपए काउंटर की दराज से ताला तोड़कर चोर चोरी कर ले गए। इसके बाद भोजपुर की मैन मार्किट लीजा गारमेंट्स, व्यापारी दिन में नमाज,के लिए गया था। इसी बीच दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने उसके काउंटर से 45, हजार रूपए चोर चोरी कर ले गए। भोजपुर धर्मपुर आंगा,में एक व्यक्ति ई रिक्शा,को घर के बाहर खड़ा कर सो गया था। चोरों ने ई रिक्शा,को चोरी कर उसकी बैट्री चुरा ली और ई रिक्शा को नहर में छोड गए इसके साथ दो गांव कोरवाकू,गांव सिरस्वा गॉड, में दोनो सरकारी सचिवालय में रखा सामान कंप्यूटर, बैट्री, कैमरा,एवं अन्य उपकरण,चोर चोरी कर ले गए लगातार चोरियो,की घटना से लोगो मे दहशत, है। और भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल उठता है।

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks