
मुरादाबाद: डिलारी में घर के सामने खेल रहे ढाई साल के मासूम पर चार खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को लाठियों से पीटकर भगाया। जिला अस्पताल बच्चे के सिर में दर्जनों टांके लगाए। यह घटना डिलारी थाना क्षेत्र के सरकड़ा विश्नोई गांव की है।
सरकड़ा विश्नोई गांव निवासी रवि की पत्नी पिंकी बुधवार की सुबह अपने आठ साल के बड़े बेटे नैतिक औऱ सात साल की बेटी निशा के साथ अपने मायके आई थी। उसका ढाई साल का बेटा नैतिक खेलते हुए कमरे से बाहर निकल गया। यहां चार कुत्तों ने मासूम पर हमला बोल दिया।
कुत्तों ने नैतिक के सिर पर कई जगह काटा। बच्चा जमीन पर छटपटाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे। लोगों ने कुत्तों को लाठियों से पीटकर भगाया और बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यहां डॉक्टर मोनिका सिंह ने बच्चे के सिर के घावों पर दर्जनों टांके लगाए। बच्चे को रैबीज का इंजेक्शन लगाया। महिला डॉक्टर ने उसे हुए सर्जन को दिखाने की सलाह दी। माता पिता बच्चे को लेकर अन्यत्र अस्पताल चले गए। पिता ने बताया कि घटना से पहले वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए चला गया था।