ठाकुरद्वारा के मोईन मंसूरी ने यूपीएससी सिविल में प्राप्त की 296वीं रैंक

ठाकुरद्वारा। कहावत हैं कि अगर मन मे कुछ पाने की इच्छाशक्ति हो तो व्यक्ति के लिए कुछ भी कर पाना असंभव नही है। तहसील क्षेत्र के गांव जटपुरा गांव में रहने वाले होनहार छात्र मोईन मसूरी ने सच साबित कर दिखाया है। मंगलवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित हुआ इसमें मोईन 296वीं रेंक की हासिल की। मोईन का यूपीएससी सिविल चयन होने पर गांव में माहौल है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल भी बेटियों ने शीर्ष पदों पर परचम लहराया है जिसमें इशिता किशोर टॉपर रहीं हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, उमा हरितिएन तीसरे और चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही हैं। स्मृति मिश्रा बरेली की रहने वाली हैं और बरेली के सीओ राजकुमार मिश्रा की बेटी है। वहीं तहसील क्षेत्र के जटपुरा गांव में रहने वाले मुईन मंसूरी मध्यम परिवार से हैं। उनके पिता यूपी रोजवेज में संविदा चालक रहे हैं। उन्होंने बीएससी की परीक्षा सुल्तानपुर दोस्त गांव स्थित रामगोपाल सिंह डिग्री कालेज से उत्तीर्ण की है। मुईन के शिक्षक रहे रामकिशन सिंह ने बताया कि मुईन पढ़ाई में बहुत होशियार है और उसमें कुछ बनने की ललक है। वह दोस्तों के संग रहना पसंद करता है और खूब पढ़ाई करता है। मुईन ने दिल्ली में कोचिंग की है। मुईन को 296 वीं रैंक हासिल की है।

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks